इस वक्त की बड़ी खबर बेतिया से आ रही है, जहां बेखौफ बदमाशों ने नगर परिषद अध्यक्ष पद के उम्मीदवार और उनके एक सहयोगी को गोली मार दी है। घटना नगर के भगवती सिनेमा रोड की है। आनन-फानन में नरकटियागंज नगर परिषद के अध्यक्ष पद के उम्मीदवार और समाजसेवी राजेश श्रीवास्तव और उनके सहयोगी जिम्मी सोनी को अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां से डॉक्टरों ने GMCH बेतिया रेफर कर दिया है। जहाँ पहुंचने पर डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया है।
बताया जा रहा हैं कि अपराधियों ने समाजसेवी सह नरकटियागंज नगर परिषद के मेयर पद के उम्मीदवार राजेश श्रीवास्तव चार गोलियां मारी हैं।