बगहा के गोड़िया पट्टी मोहल्ला निवासी अजय शाह के घर से उनके पुत्र राकेश कुमार की बारात नरकटियागंज को जाने के लिए निकली थी। शाम को जैसे ही बारात निकलने लगी शामिल युवाओं ने आतिशबाजी करना शुरू कर दिया। दुर्घटनावश आतिशबाजी के दौरान महिला समेत सात लोग झुलस गए जिनको स्थानीय ग्रामीणों के सहयोग से इलाज के लिए बगहा अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया गया। डॉ0 ने बताया कि इलाज के बाद सभी खतरे से बाहर है लेकिन फिलहाल इलाज जारी है। वही मौके पर पहुंचकर नगर थाना की पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है।