नगर निकाय आम निर्वाचन का प्रथम चरण आज की मतगणना के साथ ही सम्पन्न हो गया प्रथम चरण में जिले के चार नगर निकाय क्षेत्रों मे मतदान हुआ था जिसमे नरकटियागंज के महापौर प्रत्याशी की हत्या के कारण इस पद के लिये चुनाव रद्द हो गया था मतगणना के पश्चात सभी विजयी प्रत्याशियों को जीत का प्रमाण पत्र वितरण के साथ ही प्रथम चरण सम्पन्न हो गया ।
बाजार समिति प्रांगण में मतगणना स्थल पर सुबह 8.00 बजे से ही मतगणना प्रारंभ हो गई। प्रभारी जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिला पदाधिकारी, पश्चिम चम्पारण, अनिल कुमार द्वारा नगर परिषद क्षेत्र बगहा, नरकटियागंज एवं रामनगर तथा नगर पंचायत, चनपटिया में स्वच्छ, निष्पक्ष, पारदर्शी, शांतिपूर्ण एवं भयमुक्त वातावरण में निर्वाचन कार्य सम्पन्न कराने में अपनी सहभागिता निभाने वाले सभी अधिकारियों, कर्मियों एवं मतदाताओं को धन्यवाद दिया गया है।