कौन बनेगा बेतिया का मेयर जनता किसके सर पर पहनायेगी ताज

जैसे जैसे नगर निकाय मतदान की तारीख नजदीक आ रही है वैसे वैसे चुनाव की सरगर्मियां तेज हो रही है बढ़ती ठंड के बीच भी नगर में चारों तरफ चुनाव की गर्मी और चर्चा जोरों पर है एक और जहाँ सभी प्रत्याशी चुनावी प्रचार में अपनी पूरी ताकत लगाये हुये है

बेतिया के मेयर पद के लिये जो नौ प्रत्याशी अपनी किस्मत आजमा रहे है उनका विवरण निम्न है

1 काजल कुमारी

2 गरिमा देवी सिकारिया

3 गीता देवी

4 फुलझडी देवी

5 मोतीबाला

6 रजिया बेगम

7 रेखा जायसवाल

8 सुरभि घई

9 सुषमा देवी

हालाँकि चुनावों के बारे मे सभी प्रत्याशियों के जितने के अपने अपने दावे और समीकरण है परंतु अगर सच्चाई की बात की जाय तो चुनावों में जनता ही जानती है कि वो किसे ताज पहनायेगी और चुनावी दंगल में किस्मत आजमा रहे उम्मीदवार अपने समर्थकों के साथ उसी जनता जनार्दन को येन केन प्रकारेण लुभाने में लगे है

हालाँकि चुनावों में जनता के दिलों का हाल जानना बहुत ही मुश्किल होता है और वर्तमान परिवेश में आम जनता अपने मन की बातों को मन मे ही छुपा कर उससे मिलने आये

उम्मीदवार या उसके समर्थक को अपना मत देकर जिताने का वायदा करती है परन्तु मतगणना के बाद वास्तविक स्थिति का आभास हो ही जाता है

वर्तमान स्थिति में बेतिया में मेयर पद पर लड़ाई चौतरफा दिखाई दे रही है जिसमें ज्यादातर जनता चार नामों पर चर्चा करती हुई दिखती है आगे जैसे जैसे मतदान की तारीख नजदीक आती जायेगी वैसे वैसे वोटों का बिखराव कम होता जायेगा और मुख्य मुकाबला चार उम्मीदवारों के बीच होने की प्रबल सम्भावना दिख रही है ।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *