28 दिसम्बर 2020 को अवैध अविश्वास के द्वारा सभापति पद से हटाने के ठीक दो साल बाद मेयर पद के चुनाव का संयोग- गरिमा
बेतिया नगर निगम के मेयर पद की प्रत्याशी व निवर्त्तमान सभापति गरिमा देवी सिकारिया ने आज 28 दिसम्बर को सम्पन्न मतदान में भारी मतों से अपनी जीत का दावा किया है। इसके साथ ही उन्होंने बताया कि आज ही की तारीख 28 दिसम्बर 2020 को अवैध तरीके से अविश्वास लगाकर अर्धनग्न प्रदर्शन और निर्लज्जता का तांडव करते हुए मुझे तब के नगर परिषद के सभापति पद से मेरे बहुमत में रहते मुठ्ठीभर पार्षदों द्वारा सभापति पद हटा दिया था। उनके हटाने के ठीक दो साल बाद आज 28 दिसम्बर 2022 को मेयर पद के चुनाव के मतदान का संयोग बना जिसमें नगर निगम के हजारों जनता जनार्दन के आशीर्वाद और पुरजोर समर्थन रूपी वोट से मेरा भारी मतों से विजयी होना सुनिश्चित हो गया है।