मधुबनी जिले के लौकही थाना के दंगराहा गांव के सूर्यनारायण यादव के परिवार मे एक दर्दनाक हादसा हो गया।आपको बता दें की सूर्यनारायण यादव को पटना के इंदिरा गांधी आयुर्विज्ञान संस्थान में ईलाज चल रहा था। मंगलवार की रात उनकी मौत हो गई ।
शव को लेकर उसकी पत्नी अहिल्ला देवी अपने परिजनो के साथ एंबुलेंस से दंगराहा स्थित अपने गांव ले जा रहे थे। इसी बीच फकुली चौक के निकट कुहासे के कारण सड़क किनारे खड़े एक ट्रक को एंबुलेंस ने जोरदार ठोकर मार दी। जिससे पत्नी समेत उनके परिजन घायल हो गये घायलों की पहचान रामकुमार यादव (45 साल), श्यामसुंदर यादव (40 साल), धर्मेंद्र यादव (25 साल), नीतीश कुमार (18 साल), सुभाष यादव (20 साल) घायल हो गए। जिनको ईलाज के लिये निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।