आज 14 जनवरी को समाजवादी नेता शरद यादव की अंत्येष्टि उनके पैतृक गांव मध्य प्रदेश के नर्मदापुरम के आंखमऊ में की जाएगी। शरद यादव का निधन 75 वर्ष की उम्र में कल गुरुग्राम में हो गया था। उनकी मौत पर देश के लगभग सभी बड़े नेताओं ने शोक व्यक्त किया है बिहार सरकार ने तो एक दिन के शोक की घोषणा भी की है।लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास ने भी शोक में मकर संक्रांति के अवसर पर होने वाले कार्यक्रम को भी रद्द कर दिया है ।
भारत के पहले ऐसे राजनेता हैं जो तीन राज्यों मध्यप्रदेश, उत्तर प्रदेश और बिहार से लोकसभा के सदस्य के लिए चुने गए थे।