नेपाल के पोखरा में पाँच भारतीय समेत 76 यात्रियों को ले जा रहा येती एयरलाइन्स का विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया। हादसे के बाद रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है सूचना लिखे जाने तक दर्जनों शव बरामद हो चुके है जानकारी के अनुसार फ्लाइट नंबर 9N-AMC काठमांडू से सुबह 10 बजकर 33 मिनट पर उड़ी थी. घटना स्शल पर पुलिस, मेडिकल टीम, स्थानीय लोग और एंबुलेंस मौजूद हैं. आग बुझाने और लोगों को बचाने की कोशिशें जारी हैं । येति एयरलाइंस के प्रवक्ता सुदर्शन बरतौला ने जानकारी दी है कि पोखरा एयरपोर्ट पर हादसे का शिकार हुए इस प्लेन में 78 यात्री और 4 क्रू मेंबर सवार थे. सिविल एविएशन अथॉरिटीऑफ नेपाल के मुताबिक, यह प्लेन काठमांडू ने पोखरा जा रहा था. पुराने एयरपोर्ट के पास यह प्लेन हादसे का शिकार हो गया. प्लेन के क्रैश होते ही उसमें भीषण आग लग गई
फ्लाइट नंबर 9N-AMC काठमांडू से सुबह 10 बजकर 33 मिनट पर उड़ी थी. घटना स्शल परं पुलिस, मेडिकल टीम, स्थानीय लोग और एंबुलेंसु मौजूद हैं. आग बुझाने और लोगों को बचाने की कोशिशें जारी हैं