पटना में शादीशुदा दो बच्चे की माँ ने पति को छोड़कर अपने बॉस के साथ घर से भाग गयी है। पत्नी के गायब होने के बाद पति का रो-रोकर बुरा हाल हो गया है। उसने इस बात की थाने में घटना की शिकायत की है। पटना के परसा बाजार के धमौल निवासी दीपक कुमार की शादी 2017 में सिमरन कुमारी के साथ हुई थी। पिछ्ले तीन महीने से सिमरन को मसौढ़ी में प्राइवेट जॉब हो गया। पता चला है की ऑफिस में साथ में काम करने वाले धनरूआ निवासी दिनेश से प्यार हो गया उसके बाद 8 जनवरी को घर से मीटिंग की बात कह कर मसौढ़ी स्थित अपने ऑफिस में गयी। लेकिन वह वापस नहीं लौटी।