बेगूसराय जिले में बदमाशों ने पुलिस को खुली चुनौती देते हुए थाने से कुछ ही दूरी पर गोली मारकर एक स्वर्ण व्यवसाई की हत्या कर दी। नगर थाना इलाके के मगेरीगंज मोहल्ले मे रवि रोशन नाम के स्वर्ण व्यवसायी की बदमाशों ने दिन-दहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी है। मृतक स्वर्ण व्यवसायी रवि रोशन उर्फ रेड्डी अपनी दुकान पर बैठा था तभी एक बदमाश उनकी दुकान में घुसा और और कारोबारी के पेट में गोली मार दी। गोली चलने की आवाज सुनते ही लोग स्वर्ण व्यवसायी की दुकान में पहुंचे और उसे आनन-फानन में इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टरों द्वारा उसे मृत घोषित कर दिया गया।
घटना की जानकारी मिलते ही नगर थाना की पुलिस, सदर डीएसपी अमित कुमार के नेतृत्व में पहुंची और जांच में जुट गई है। आपको बता दें कि घटनास्थल नगर थाना से महज 100 मीटर की दूरी पर है। दिन-दहाड़े हुई हत्या की वारदात से जहां इलाके के लोगों में डर व्याप्त है. वारदात के बाद मुंगेरीगंज मोहल्ले में स्वर्ण व्यवसायियों ने अपनी दुकानों को बंद कर दिया. वारदात से स्थानीय निवासियों में काफी आक्रोश है. वहीं, पुलिस बदमाशों की पहचान के लिए आस-पास लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाल रही है