बरौली के भाजपा विधायक रामप्रवेश राय के विरुद्ध गैर जमानतीय वारंट जारी किया गया है। यह कार्रवाई विशेष न्यायाधीश (एमपी-एमएलए) मानवेंद्र मिश्रा की अदालत ने लगातार चार तिथियों पर अदालत से अनुपस्थित रहने के कारण की है। विधानसभा चुनाव के दौरान चुनाव आयोग की ओर से जारी कोविड गाइडलाइन के उल्लंघन मामला बरौली थाना कांड संख्या 300/20 दर्ज किया गया था । कोविड-19 के नियमों के उल्लंघन के लिए बरौली प्रखंड के तत्कालीन प्रखंड कृषि पदाधिकारी देवेंद्र पांडे ने प्राथमिकी दर्ज कराई थी।24 अक्टूबर 2020 को उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, बरौली में भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी रामप्रवेश राय के पक्ष में आयोजित चुनावी सभा में मजिस्ट्रेट के रूप में प्रतिनियुक्त किया गया था। इस सभा में शामिल अधिकांश लोगों द्वारा न तो मास्क का प्रयोग किया गया और ना ही शारीरिक दूरी का ही पालन किया गया था। इस चुनावी सभा में स्पष्ट रूप से चुनाव आयोग के निर्देशों एवं कोविड-19 के नियमों का उल्लंघन किया गया था।