मुजफ्फरपुर मे एक बुजुर्ग रामचंद्र मिश्रा ने एसडीओ कार्यालय के बाहर जमकर हंगामा किया। बजह ये थी की कोर्ट ने वर्ष 2012 में ही उसके पक्ष में फैसला सुनाया पर उसके अमल में लाने के लिए वो आज तक कार्यालय के चक्कर लगा रहे है।
बुजुर्ग के हंगामे के दौरान अफरातफरी की स्तिथि बनी रही। बताया जाता है की जमीन पर कब्जा दिलाने की मांग को लेकर 11 वर्षों से सरकारी कार्यालय का चक्कर काट रहे है। गुरुवार को वे एसडीओ पूर्वी के कार्यालय पहुंच गए और जमकर हंगामा करने लगे। इस दौरान उन्होंने अधिकारियों के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। मौके पर जुटे पदाधिकारियों ने एसडीओ पूर्वि को मामले की सूचना दिया। सूचना मिलते ही एसडीओ पूर्वी ज्ञान प्रकाश कार्यालय के बाहर आये। हंगामा कर रहे बुजुर्ग को समझा-बुझाकर शांत कराया। इसके बाद एसडीओ पूर्वी ने थाना को निर्देश दिया की बुजुर्ग से संबंधित जो जमीन है उस पर धारा 144 लागू कर दिया जाए। गौरतलब है कि रामचंद्र मिश्रा अहियापुर थाना क्षेत्र के फतेहपुर में 6 डिसमिल जमीन का केस जीत चुके है।
कोर्ट ने वर्ष 2012 में ही रामचंद्र मिश्रा के पक्ष में फैसला सुना चुकी है। लेकिन इसके बावजूद जमीन खाली कराया नही गया है। जबकि बुजुर्ग 13 वर्षो से सरकारी कार्यालय का चक्कर काट रहे है। सरकारी अधिकारियों के शिथिलता के कारण बुजुर्ग ने तग आकर हंगामा किया। वही, एसडीओ पूर्वि से आश्वाशन मिलने के बाद वे शांत हो गए। कार्यवाई का आश्वाशन मिलते ही वे अपने घर चले गए। बताया गया की अचानक बुजुर्ग आये और हंगामा करने लगे।