दिनांक 21 एक 2023 को आर०टी०आई कार्यकर्ताओं ने खुशी मनाई! वजह थी नैनीताल हल्द्वानी तहसील पर सूचना आयोग की एक बैंच हल्द्वानी (नैनीताल) की शुरुआत होने का। जिससे कुमाऊं के सभी आर०टी०आई कार्यकर्ताओं को अपील के लिए देहरादून जाना पड़ता था अब दूसरी अपील के लिए देहरादून नहीं जाना पड़ेगा।अब अपीलार्थी हल्द्वानी तहसील परिसर सूचना आयोग बैंच हल्द्वानी पर सुनवाई होगी पूर्व में आर०टी०आई० कार्यकर्ता *हेमंत गोनिया नानक चंद जितेंद्र रौतेला* प्रयास एवं मेहनत रंग लाई।इस अवसर हरीश रावत मनोज अग्रवाल विलियम मशीन राजेश रावत अजय गुप्ता विजय गुप्ता इंजीनियर दिनेश सिंह मनीष पाल आशीष शर्मा जगमोहन बगड़वाल विशंभर कांडपाल मनोज अग्रवाल अतुल बिष्ट रूपा अधिकारी कविता बिष्ट खट्टी बिष्ट रितु बिष्ट तमाम कार्यकर्ताओं ने एक-दूसरे को बधाई दी! तथा 3/6/2022 को R.T.I.कार्यकर्ताओ की मीटिंग सर्किट हाउस में मुख्य सूचना आयुक्त माननीय अनिल पुनेठा जी के साथ की गई थी! जिस पर आयोग ने इस विषय पर संज्ञान लेकर सूचना आयोग की एक बैंच हल्द्वानी खोलने का आग्रह भी किया गया था। लिखित तौर पर सूचना आयोग की एक बैंच हल्द्वानी मन बना लिया। के पहला अनुरोध पत्र 9 /9/ 2022 को दूसरा अनुरोध पत्र 3/11/ 2022 को रजिस्ट्री डाक द्वारा सूचना आयोग भी भेजा गया था। आर०टी०आई० क्लब(रजि०) देहरादून के अध्यक्ष डॉक्टर बी०पी० मैठाणी जी ने भी यह मांग उठाई थी। इस अवसर आर०टी०आई कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर देखने को मिली।