जी हाँ पश्चिम चंपारण में एक ऐसा ही मामला सामने आया है जिसे जानकर खुद हैवानियत भी शर्म से लाल हो जायेगी। खबर ऐसी है जो जिसको लिखना संभव नहीं लगता क्यूंकि इसे पढ़कर आपके होश उड़ जायेंगे ऐसा एक वाक्या बिहार के चंपारण के बगहा थाना क्षेत्र मे सामने आया है जहाँ एक बाप ही अपनी बेटी के साथ लंबे समय तक बलात्कार करता रहा ।
मामला बगहा नगर थाना क्षेत्र का है जहाँ बेटी ने अपने पिता के खिलाफ FIR दर्ज कराई है। थाने के SHO अनिल कुमार सिन्हा ने मामले के सम्बंध में बताया कि शिकायत के बाद पीड़िता को जाँच के लिये पुलिस सुरक्षा में जीएमसीएच बेतिया के लिए भेज दिया गया है।
सूचना के अनुसार आरोपी अपनी पत्नी की मौत के बाद से ही अपनी बेटी से ही रेप करने लगा था। पुलिस पिता की तलाश कर रही है इस मामले में डॉक्टर विनय कुमार ने बताया कि पुलिस ने लड़की को सोमवार की रात इलाज के लिए लाया था। फिर उसे बेतिया के लिए भेज दिया गया था।