बेतिया के मुफस्सिल थाना अन्तर्गत महना गन्नी चौक के गणपति ज्वेलर्स नामक दुकान में एक माह के भीतर दुबारा चोरी का प्रयास किया गया। रात्रि करीब एक बजे दुकानदार के परिजनों ने मोबाइल से दुकान का कैमरा देखा तो दुकान में लगी सी सी टीवी कैमरा विपरीत दिशा में पाया गया। कैमरा की वज़ह से उन्हें शक हुआ जिसके बाद तुरंत स्थानीय थाना को सूचित किया। जिसके बाद दर्जनों ग्रामीणों के साथ दुकान पर पहुंचे तो देखा कि दुकान में पुर्व के जैसे लुट पाट हो रही है। डकैतो का विरोध किया जिसपर डकैत फायरिंग करते हुए भागने लगे जिससे दुकानदार के दो परिजन सुनिल कुमार सोनी एवं अजीत कुमार सोनी को गोली लगने से गम्भीर रूप घायल हो गये। स्थानीय लोगों ने आनन फानन जी एम सी एच पहुंचाया गया जहां ईलाज जारी है।