हरिद्वार में बीती रात बड़ा हादसा हुआ। जहाँ सड़क पर नाच रहे बारातियों को एक तेज रफ्तार कार ने रौंद दिया। कार की गती का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि जब तक कोई सम्भल पाता कार उन रौंदते हुए निकल गई। इस हादसे में एक की मौत हो गई, जबकि 31 बाराती घायल हो गए।
जिसके बाद मौके पर मौजूद लोगों ने कार ड्राइवर के साथ कार को बुरी तरह से टक्कर मार दी। घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने घायलों को अस्पताल भेज दिया और भीड़ को शांत कर और दुर्घटनाग्रस्त कार चालक को हिरासत में ले लिया। घटना हरिद्वार के बहाराबाद क्षेत्र की है।
बारातियों को रौंदने का वीडियो एक बाराती ने मोबाइल फोन में रिकॉर्ड कर लिया था। सब बाराती डांस कर रहे थे उन्हें पता नहीं था कि आग से एक कार आएगी और उनकी रूतबा आगे बढ़ेगी। ये तस्वीर दल दहला देने वाला है। सड़क पर बाराती नाच रहे हैं। उसी वक्त आगे से एक कार आती है और इस सब को राजंदते हुए आगे निकल जाता है। कार की स्पीड देखकर आप अंदाजा लगा सकते हैं कि इस कार की स्पीड कितनी हो रही होगी कि बारातियों को संभलने का भी मौका नहीं मिला।