आरा-बक्सर नेशनल हाईवे पर सोमवार की देर रात पप्पू यादव के काफिले के बयान से आप हैरान रह गए। इस हादसे में बीएमपी के दो जवान घायल हुए हैं, जबकि हादसे में पूर्व सांसद और जाप के कमिश्नर पप्पू यादव बाल-बाल बच गए। ओवरलोड गाड़ी की वजह से यह हादसा होने की सूचना है गाड़ी को बार-बार ओवरटेक कर रहा था। हादसा इतना जबरदस्त था की काफिले में शामिल कई लोग के परखच्चे उड़ गए। दुर्घटना में स्कॉट की गाड़ी भी सड़क से नीचे जा रही है। ये हादसा ब्रह्मपुर थाना क्षेत्र के देवकुली गांव के पास हुआ। पप्पू यादव अपने नामांकन पत्र के साथ मुबारकपुर गांव से लौट रहे थे। यह काफिला पुरवा गांव में जन अधिकार पार्टी के प्रदेश सचिव परमानंद यादव के बेटे की शादी में शामिल होने जा रहा था।
पप्पू यादव ने बताया कि हम लोग सारण के मुबारकपुर कांड में मिली-जुली अपनी पार्टी के बक्सर के बेटे की शादी में शामिल होने पुरवा गांव जा रहे थे। हमारे साथ कार्यकर्ता और कुछ जवान भी थे। इस बीच ओवरलोड ट्रक लगातार हम लोगों की गाड़ी को ओवरटेक कर आगे-पीछे कर रहा था। इसके बाद ओवरटेक करने के कारण स्कॉट कार के ड्राइवर ने बचाने की कोशिश की। जिसके कारण पीछे से आ रही गाड़ी आप से टकरा गई।