3 दिसंबर 2022 को समस्तीपुर में बहुचर्चित हीरा ज्वेलर्स की लूट कांड में एक करोड़ की लूट हुई थी। इस लूट के मामले में एसटीएफ ने इस लूट काण्ड की मास्टरनी 22 साल में अंजलि को पटना से गिरफ्तार कर लिया है।जानकारी के अनुसार लूट को अंजाम देने के बाद अंजलि नेपाल चली गई थी। लेकिन किसी काम के दौरान वो पटना आई थी। एसटीएफ ने लगातार उस पर नजर रखी थी और रविवार को देर शाम एसटीएफ ने उसे गिरफ्तार कर लिया।
अंजलि से पूछताछ करने के बाद समस्तीपुर पुलिस को सौंपा जाएगा। समस्तीपुर एसपी विनय तिवारी ने अंजलि की गिरफ्तारी की पुष्टि की है। अंजलि की गिरफ्तारी से कई अहम जानकारियां मिल सकती हैं। पुलिस के मुताबिक अंजलि के गिरफ्तारी से लूटे गए जेवरों की बरामदगी में पुलिस आसानी से हो जाएगी। बताया जा रहा है कि अंजलि दो दिन पहले किसी काम से पटना आई थी, जहां से एसटीएफ ने उसे पकड़ लिया। अंजलि का पूर्व में भी आपराधिक इतिहास रहा है। अंजलि पहले भी गांव में एक युवक की मौत के मामले में पुलिस ने पकड़ा था, लेकिन उम्र कम होने के कारण उसे जुवेनाइल कोर्ट से रिहा कर दिया था।