किसी ने सच ही कहा है ” शराब चीज ही ऐसी है ना पी जाए ना छोड़ी “
इसी तर्ज़ पर बिहार की जनता ना शराब छोड़ना चाहती है और ना ही राज्य प्रशासन किसी को शराब पीने देने चाहता है और दोनों के लड़ाई में शराब तस्करी करने वाले मालामाल हो रहे है।
फिर भी पुलिस प्रशासन शराब तस्करों के विरुद्ध समय समय पर कारवाई करता रहता है । इसी क्रम में दिनांक- 17-02-23 को गुप्त सूचना के आधार पर दलसिंहसराय थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पगड़ा निवासी संजीव पासवान के घर से दलसिंहसराय थाने की पुलिस द्वारा कुल 296.88 लीटर विदेशी शराब बरामद किया गया। आरोपी संजीव पासवान घर से फरार पाया गया। पुलिस द्वारा आरोपी के खिलाफ सुसंगत धाराओं में कांड दर्ज कर अग्रतर कार्रवाई की जा रही है।