बॉलीवुड एक्ट्रेस स्वरा भास्कर ने बीती 6 फरवरी को ही समाजवादी पार्टी के नेता फहद अहमद से शादी कर ली है। इसकी जानकारी स्वरा भास्कर ने ट्विटर के माध्यम से दी है। आपको बता दें की फहद अहमद समाजवादी पार्टी युवजन सभा के स्टेट प्रेसिडेंट हैं।
स्वरा भास्कर ने ट्विटर पर जो वीडियो शेयर किया है , उसको शेयर करते हुए उसने लिखा है की “कभी कभी आप किसी चीज को खुद से दूर तलाशते हैं, लेकिन वो चीज आप सबके पास ही होती है । हम प्यार की तलाश कर रहे थे, लेकिन पहले हम दोस्त बने। और फिर हम दोनों एक दूसरे को मिल गए. मेरे दिल में तु्म्हारा स्वागत है फहद अहमद है ।ये अराजक है, लेकिन आपका है.’ एक्ट्रेस ने आगे रेड हार्ट इमोजी भी ड्रॉप की है।