जैसा कि देखा जा रहा है कि शराबबंदी के बाद राज्य में जहरीली शराब पीने से मौत का आंकड़ा काफी बढ़ गया है। अगर देखा जाय तो जहरीली शराब से मौत की मुख्य वजह देशी और कच्ची शराब रही है जिसे बनाते समय जरा सी ग़लती की वजह से कई जाने चली जाती है। जिला उत्पाद द्वारा शराब के धंधेबाजों के खिलाफ अभियान चलाया जाता है इसी क्रम में शुक्रवार को उत्पाद अधीक्षक पश्चिम चंपारण के निर्देश पर जिले के शराब कारोबारियों के कई ठिकानों पर उत्पाद पुलिस टीम के द्वारा सघन छापेमारी अभियान चलाया गया।
छापेमारी दल का नेतृत्व उत्पाद निरीक्षक सगीर अंसारी कर रहे थे उन्होंने जानकारी देते हुये बताया बताया की उनकी टीम ने आज सघन अभियान चलाया जिसमें कुमारबाग ओपी के कुड़िया कोठी से छापेमारी के दौरान एक महिला धंधेबाज को गिरफ्तार करने के साथ 2 लीटर शराब ज़ब्त की गई। इसके साथ ही चनपटिया से 2 महिला धंधेबाज और 5 लीटर शराब , नरकटियागंज वार्ड नंबर 1 से एक महिला कारोबारी के पास से 20 किलो मीठा एवं कई लीटर कच्ची शराब एवं शराब बनाने कि सामग्री के साथ गिरफ्तार किया गया।