नगर थाना क्षेत्र मे पुलिस और उत्पाद विभाग ने अलग अलग दो मामलों मे कारवाई करते हुये संत घाट के समीप से एक गांजे के व्यापारी को घर दबोचा है वही नया बाजार रोड शांति माई मंदिर के पास से उत्पाद विभाग ने छापामारी कर नगर मे पार्षद उम्मीदवार रामजी कुमार के पुत्र अमन कुमार को 8 पीएम का 21 पीस, बंटी बबली 26 पीस के साथ गिरफ्तार किया है। अगर सूत्रों की बात पर विश्वास करे तो गिरफ्तार अमन कुमार के चाचा नगर थाने में निजी ड्राइवर का काम करते है और हो सकता है इनके सह पर ही अमन द्वारा इस कृत्य को अंजाम दिया जाता रहा हो। अमन के पिता रामजी प्रसाद बेतिया के राज देवढ़ी में कबाड़ का व्यावसाय है ।
उपर्युक्त शराब व्यापारी के सम्बंध में उत्पाद विभाग के अधिकारियों को पुख्ता सूचना प्राप्त थी कि उक्त युवक अपने घर से शराब का व्यापार करता है जिसके उपरान्त विभाग के लोगों ने पूरे दल बल के साथ आरोपी के यहाँ दबिश दी और नया बाजार रोड, शांति माई मंदिर स्थित मकान में छापेमारी की जहाँ से अधिकारियों को ज 8 पीएम का 21 पीस, बंटी बबली 26 पीस सहित शराब कारोबारी अमन कुमार उम्र लगभग 18 वर्ष पिता रामजी कुमार, वार्ड नम्बर 15 निवासी को उत्पाद विभाग मध्य निषेध द्वारा गिरफ्तार किया गया। पूछताछ के दौरान शराब कारोबारी अमन कुमार ने इस धंधे में संलिप्त कई जानकारियां दी। इसके पिता रामजी कुमार नगर निगम चुनाव में वार्ड पार्षद प्रत्याशी थे तथा चाचा नगर थाने में निजी ड्राइवर में कार्यरत है, शायद उनके सह पर शराब का कारोबार फलता फुलता है। पिता रामजी कुमार का राज देवढ़ी, नजर बाग पार्क के सामने कबाड़ की दुकान है अपुष्ट सूत्रों के आधार पर जानकारी मिलती है कि दुकान से भी नशीली पदार्थों का कारोबार होता है।