एसडीआरएफ के जवानों की सूझबूझ और बहादुरी से युवती की जान बची

                  बिहार के पटना सिटी में गांधी सेतू से एक युवती ने गंगा नदी में छलांग लगा दी परन्तु जैसे ही युवती ने छलांग लगाई एसडीआरएफ की टीम के सदस्यों की नज़रे उस छलांग लगाती युवती पर पड़ गयी। जिसके बाद तत्परता दिखाते हुये एसडीआरएफ की टीम ने गंगा नदी में रेस्क्यू  कर उस युवती को डुबने से बचा लिया।

                    छलांग लगाने वाली युवती की पहचान मेहंदीगंज के शिव चक माल पहाड़ी की रहनेबाली ज्योति कुमारी के रूप में हुई है। हालाँकि युवती के छलांग लगाने की वजह पता नहीं चली है। युवती की जान एसडीआरएफ की टीम ने बचा ली है परंतु युवती की कमर में चोट लगने की वजह से उसे ईलाज के लिये अस्पताल में भर्ती कर दिया गया है और घटना की सूचना उसके परिवारवालों को दी गई है। सूचना के बाद पुलिस भी मौके पर पहुंच कर मामले की जाँच में जुट गई है। आपको बता दे कि घटना गांधी सेतु के पाया संख्या 44 के पास की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *