जिविका कैडर संघ की बैठक नरसिंह बाबा के मठ मे आयोजित 

 

 

              मोतिहारी(पू.च.)। जीविका कैडर संघ के द्वारा नरसिंह बाबा मठ मोतिहारी के प्रांगण में जिला स्तरीए बैठक का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता जिला अध्यक्ष रजनीश कुमार सिंह ने किया। जिसमे मुख्य अथिति के रुप मे प्रदेश सचिव सुनिल जायसवाल शामिल हुए और पटना मे होने वाले धरना प्रदर्शन पे चर्चा हुई । जिला अध्यक्ष श्री सिंह के द्वारा बताया गया कि 27 मार्च 2023 को पटना मे दस सुत्री मांग को लेकर आहूत धरना प्रदर्शन का निर्णय लिया गया है। साथ ही श्री सिंह ने महाधरना मे अधिक से अधिक संख्या मे भाग लेने के लिए कैडरो से अपील भी किए। मौके पर जिला कोषाध्यक्ष संजय जी दानिश कलाम विन्दु तिवारी राजन तिवारी मनोज सहनी रामयक़बाल ठाकुर सरस्वती कुमारी राकेश कुमार दीपक वर्मा अनुप्रिया अंशु सीता रूबी तिवारी मैनेजर राहुल अफसाना खातून रमेश कुमार रत्नेश कुमार प्रभावती उपेंद्र नशीमा मनोज दास कबिता मुनिकिनतारा खातून लीलवाती मीरा आदि सैकड़ो कैडर उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *