प०चंपारण के लौरिया में भारतीय बौद्ध महासभा की महत्वपूर्ण बैठक हुई। जिसमे बताया गया कि यह वहीं संगठन है जिसके संस्थापक स्वयं बाबा साहब आंबेडकर रहे। बैठक की अध्यक्षता चंद्रिकाराम तथा संचालक अरविंद रवि द्वारा की गई। वहीं संगठन के मुख्य दायित्वों को महासचिव महावीर राम , सत्येन्द्र कुमार ने निभाया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि रहे इंजीनियर विजय कश्यप ,विशिष्ट अतिथि बतौर मान्यवर नंदलाल राम , बगीचा रेस्टोरेंट बेतिया के नियोजक प्रबुद्ध समाज सुधारक बौद्धिस्ट रवीन्द्र कुमार सिंह जी,लौरिया नगर सभापति संजय कुमार गुप्ता , स्थानीय जिला परिषद आशुतोष कुमार रामजीत राम , इंद्रजीत राम अनिल कुमार कुशवाहा, मोहन बौद्ध, रमेश राम जी,गम्हा चौधरी जी,मनिषा चौहान , अम्बिका राम , परमानंद उरांव सहित कई गणमान्य उपस्थित रहे। इस बैठक का उदेश्य सांगठनिक विस्तार सहित आगामी 29-03-23को प्रियदर्शी सम्राट अशोक जयंती तथा 05-05-23 को लौरिया में गौतम बुद्ध की जयंती वैशाख पूर्णिमा को बौद्ध महोत्सव के आयोजन के जरिए विश्व पटल पर बुद्ध की जन्मस्थली के रूप में पहचान दिलाना एवं आवश्यक मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराना तथा इसके सफल आयोजन हेतु आवश्यक रणनीतियों पर विचार-विमर्श करना। अनेकानेक प्रबुद्ध जनों यथा नंदलाल राम जी,विजय कश्यप जी, जिला परिषद आशुतोष जी आदि ने लौरिया बौद्ध स्थल अतिक्रमण मुक्त कराते हुए विकसित करने, पर्यटकों के लिए आवश्यक मूलभूत सुविधाओं जैसे विश्रामालय, शौचालय,उत्तम पेयजल उपलब्ध कराने तथा आगामी कार्यक्रमों की सफल आयोजन के लिए विभिन्न पहलुओं पर चर्चा की गई।
करनामया नहर में एक युवक का शव हुआ बरामद।बेतिया मुफस्सिल थाना क्षेत्र के करनमया नहर में शिव टोला औरैया के राजेश कुमार का बेटा सोनू उम्र 22 वर्ष,का शव मिलने से हलचल मच गई है।पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल में जुट गई है। मृतक सोनू का शव नहर में कब और किस समय से उसकी हत्या करके फेंक दिया गया,यह जांच का विषय है। इस हत्या के संबंध में बताया गया है कि यह हत्या प्रेम प्रसंग में की गई है।