रामचंद्र पौडेल गुरुवार को नेपाल के नए राष्ट्रपति चुने गए हैं। नेपाली कांग्रेस के इस नेता ने गुरुवार को चुनाव में सुभाष नेमबांग को हराया। पौडेल को 33,802 और नेमबांग को 15,518 वोट मिले। पौडेल बिद्या देवी भंडारी की जगह लेंगे। जो 2015 से नेपाल की राष्ट्रपति थी।लेकिन इसी के साथ ही नेपाल फिर सियासी संकट की ओर बढ़ रहा है गठबंधन सरकार में शामिल नेपाल यूनिफाइड मार्कसिस्ट लेननिस्ट (CPN-UML) ने सोमवार को अलायंस छोड़ने का ऐलान किया। इसके चीफ पूर्व प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली हैं। गठबंधन में आई दरार के बाद नेपाल के प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहल उर्फ प्रचंड ने 3 मार्च को होने वाला अपना कतर दौरा रद्द कर दिया है।
देउबा की नेपाली कांग्रेस समेत 8 पार्टियों के कैंडिडेट थे रामचंद्र पौडेल , उनके चुनाव जीतने से चीन समर्थक ओली को बड़ा झटका लगा है ।