मझौलिया।स्थानीय थाना परिसर में महिला फरियादीयों की होने वाली असुविधा को देखते हुये थाना परिसर में हेल्प लाइन डेस्क का काउंटर खुला।
महिला हेल्प लाइन पर लोगों की सुविधा के लिये महिला अधिकारी लवली कुमारी को पदस्थापित किया गया है।लवली कुमारी ने बताया कि महिलाओं के किसी भी समस्याओं से निपटने के लिए महिलाये हेल्प लाइन की मदद ले सकते है। महिला हेल्प लाइन के खुल जाने से लोगों में खुशी हैं क्यूँकी जनता को विश्वास है कि हेल्प डेस्क से महिला फरियादी को सुविधा होगी ।