नगर निगम की महापौर गरिमा देवी सिकारिया आज बताया कि बरसात में शहर को जल जमावमुक्त बनाना मेरी पहली प्राथमिकता है। इसके लिए सिल्ट व कचरे से जाम नालों की गुणवत्तापूर्ण मैनुअल सफाई को अभियान चलाकर पूरा किया जा रहा है।
मंगलवार को लिबर्टी सिनेमा रोड में द्वारदेवी चौक के समीप नाला उड़ाही कार्य का उन्होंने औचक निरीक्षण करने के बाद वहाँ उपस्थित सिटी मैनेजर रवि अमरनाथ और घारी प्रभारी तबरेज आलम को निर्देश दिया कि बरसात से पहले तक में मैनुअल सफाई अभियान को पूरा कर लिया जाय , शहर को जल जमावमुक्त बनाने के लिए सिल्ट व कचरे से नालों को पूरी तरह मुक्त करना जरूरी है।
इस मौके पर पूर्व पार्षद नेहाल अहमद से भी नालों के मैनुअल सफाई कार्य की गुणवत्ता पर नजर रखने का अनुरोध किया। श्रीमती सिकारिया ने लोगों से कहा कि वो नाले में कूड़ा कचरा डालने से परहेज करे जिससे नालियों का प्रवाह बना रहे क्यूँकी पानी का बहाव प्रभावित होने के साथ साफ सफाई व्यवस्था पर भी प्रतिकूल असर पड़ता है। उन्होंने सिटी मैनेजर व घारी प्रभारी से कहा कि नाला उड़ाही का कार्य पूरा होने तक अभियान लगातार जारी रखा जाय।
IMG-20200920-WA0011
IMG-20210814-WA0072
IMG-20240212-WA0323
IMG-20240212-WA0332
IMG-20240212-WA0331(1)
IMG-20240212-WA0327
global
Post Views: 464