मझौलिया। परंपरा के मुताबिक हर साल की तरह इस साल भी गुरुवार के दिन सुगर इंडस्ट्रीज मझौलिया के बैताल बाबा मंदिर परिसर में सत्र 2022-23 के सफल समापन पर पूजन कर समापन किया गया।वैदिक मंत्रोच्चार के बीच डिप्टी जीएम कमर्शियल यू एन राय ने पूजा अर्चना और हवन किया।आचार्य पंडित त्रिलोकी नाथ पांडेय ने पूरे विधि विधान के साथ लक्ष्मी गणेश, बजरंगबली और महादेव की पूजा अर्चना कराया।
मौके पर जीएम केन डॉ. जय प्रकाश त्रिपाठी, जीएम इंजीनियरिंग संतोष कुमार, जीएम प्रोडक्शन सर्वेश कुमार दुबे, डिस्टिलरी के प्रोडक्शन हेड प्रदीप शुक्ला, प्रधान रोकड़पाल राज कुमार झुनझुनवाला, के के ठाकुर, सर्वेश कुमार मृत्युंजय कुमार पांडेय, नितेश छपोलिया, राकेश कुमार आदि मुख्य रूप से उपस्थित थे। पूजा के बाद सभी ने खूब जयकारे लगाये और अंत मे सामूहिक आरती के बाद प्रासाद वितरण किया गया।