जी हाँ यह खबर आपके लिये इसलिए महत्वपूर्ण नहीं है क्यूँकी सरकार विकास के लिये पूरी तरह तत्पर है । जैसे भाजपा सरकार जनता से देश के विकास के लिये मूल्यवृद्धि कर जनता का सहयोग लेती रहती है इसी का अनुपालन करते हुये बिहार सरकार ने भी राज्य के चौमुखी विकास के लिये जहाँ मंत्रियों के वेतन में पैंतीस हजार रुपये तक की वृद्धि की है वही जनता से सहयोग के लिये विजली की दरों में मामुली वृद्धि ( जो लगभग 25 प्रतिशत )की है। हालाँकि चिन्ता की बात इसीलिये नहीं है की यह भार अभी बिहार की जनता पर लागू नहीं होगा क्यूँकी सरकार जनता के हित मे जनता को सब्सिडी दे सकती है और सब्सिडी का फैसला होने के बाद ही सरकार इसको आपके ऊपर थोपेगी ।
अगर देखा जाये तो बिज़ली की दरों में बढ़ोतरी कोई नहीं बात नहीं है हाल ही मे मध्य प्रदेश सरकार ने बिजली की दरों में दस पैसे प्रति यूनिट की वृद्धि की है हालाँकि बिहार मे यह वृद्धि मात्र एक रुपये सरसठ पैसे मात्र की है।और बहुत जल्द उत्तर प्रदेश सरकार भी बिजली दरों में मामूली बढ़ोतरी करने जा रही है।