जी हाँ आज लालू परिवार के लिये खुशियाँ मनाने का दिन है जहाँ लंबे समय से यह परिवार ED और CBI की जाँच से परेशान था वहीँ दशहरा के अवसर पर पुत्री के जन्म ने लालू परिवार में खुशियाँ ही खुशियाँ फैला दी है ।
तस्वीरों में जहाँ तेजस्वी और उनकी पत्नी बिटिया के साथ खेलते मुस्कराते दिख रहे है वही तेज प्रताप खुशी से मिठाई बाँटते दिख रहे है ।
तेजस्वी ने अपनी पत्नी-बेटी की 4 तस्वीरें साझा करते हुये अपने एहसास को शब्दों मे लिखा है – खूबसूरत अवर्णनीय अहसास।
तेजप्रताप यादव ने इस खुशी में विधानसभा में लड्डू बांटे। इससे पहले उन्होंने ट्विटर पर लिखा कि नवरात्र के इस पावन अवसर पर हमारे परिवार में नए सदस्य का आना इस बात का शुभ संकेत है कि शक्ति स्वरूपा मां दुर्गा ने अपना आशीर्वाद दिया है ,अब सारी परेशानियां जल्द दूर होंगी मेरे अर्जुन को पुत्री धन प्राप्ति पर ढेरों बधाई ।
https://youtu.be/N78Ghs4hpDg