बैरगनिया नगर परिषद के असंतुष्ट पार्षदों द्वारा अपनी मांगों को लेकर सोमवार से धरना प्रदर्शन कर रहे थे । असंतुष्ट वार्ड पार्षदो द्वारा जारी धरना आज दूसरे दिन समाप्त कर दिया गया। वार्ड पार्षदों ने बताया कि उनकी मांगे सशक्त स्थाई समिति की बैठक एवं सामान्य बोर्ड की बैठक वाली कार्यवाही पंजी की छायाप्रति उपलब्ध कराने को लेकर थी जिसे उपसभापति धीरज कुमार सिंह एवं कार्यपालक पदाधिकारी रवि कुमार आर्य द्वारा उन लोगों को उपलब्ध करा दी गई है , जिसके बाद सभी असंतुष्ट पार्षदों ने धरना कार्यक्रम समाप्त कर दिया है।