बगहा पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि नगर थाना के शास्त्री नगर मोहल्ले में दिलीप जायसवाल पिता प्रमोद जायसवाल के मकान में कुछ अवैध गाडियाँ है सूचना की पुष्टि के बाद पुलिस ने छापेमारी कर दो बोलेरो एक पिकअप वैन एवं दो बाइक को वहाँ से जप्त किया है। बताया जा रहा है की पुलिस को सूचना मिली थी की उक्त जगह पर चोरी के वाहनों की खरीद बिक्री होती है और ये सभी संदिग्ध वाहन हैं जो गैर कानूनी कार्यों में उपयोग किए जाते हैं।
इसी जानकारी के आधार पर ए एस पी अभियान दिवेश कुमार मिश्रा के नेतृत्व में पुलिस पदाधिकारियों की टीम ने साथ छापेमारी किया। जिस दौरान पुलिस ने मौके से बोलेरो, बाइक और पिक अप जब्त किया। पुलिस पदाधिकारी द्वारा जब्त वाहनो के मालिक से वाहन संबंधित आवश्यक कागजात की मांग की गई।
लेकिन दिलीप जायसवाल पिता प्रमोद जायसवाल निवासी शास्त्री नगर वार्ड नंबर 14 के द्वारा कोई कागजात प्रस्तुत नहीं किया गया जिसको लेकर एसपी ने वाहनों को प्रथम दृश्य संदिग्ध मानते हुए सभी वाहनों को नगर थाना के सुपुर्द कर दिया। पुलिस अब अग्रेतर कार्रवाई में जुटी है।