बिहार राज्य किसान सभा के उपाध्यक्ष प्रभुराज नारायण राव ने बतलाया कि 5 अप्रैल को दिल्ली में होने वाले विराट मजदूर किसान संघर्ष रैली में भाग लेने के लिए पश्चिम चंपारण के सभी प्रखंडों से हजारो किसान मजदूर आगामी तीन अप्रैल को सत्याग्रह ट्रेन से दिल्ली के लिए रवाना होंगे ।
यह प्रदर्शन बढ़ती महंगाई पर रोक लगाने , बेरोजगारों को रोजगार देने , किसानों को फसल में लागत का डेढ़ गुना दाम देने तथा एमएसपी को कानूनी दर्जा देने , मनरेगा मैं 200 दिन काम तथा 600 रूपये मजदूरी देने , सभी बुजुर्गों को 5 हजार रुपए पेंशन देने आदि मांगों को लेकर हो रहा है।
जिसकी तैयारी मझौलिया , नौतन , बेतिया , बैरिया , योगापट्टी ,चनपटिया , मैनाटांड़ , सिकटा, गौनाहा , नरकटियागंज तथा बगहा आदि प्रखंडों से भारी संख्या में लोग भाग लेंगे । इसके लिए सभी प्रखंडों में जोर शोर से तैयारी चल रही है ।
उन्होंने बताया कि पश्चिम चंपारण किसान सभा के जिला अध्यक्ष रामा यादव , सचिव हरेंद्र प्रसाद खेतिहर मजदूर यूनियन के जिला अध्यक्ष प्रकाश वर्मा , सचिव प्रभुनाथ गुप्ता सीटू पश्चिम चंपारण के जिला सचिव शंकर कुमार राव, नीरज बरनवाल , सुशील श्रीवास्तव , मोहम्मद हनीफ , उमेश यादव , शंकर दयाल गुप्ता , मोहम्मद वहीद आदि लोग लगातार बैठकों का आयोजन कर रहे हैं ।