बगहा के लौकरिया थाना क्षेत्र के बैरिया खुर्द गांव में महिला का शव संदिग्ध अवस्था में मिला है, गांववालों की सूचना पर पहुँची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर अंत्य परीक्षण के लिए अस्पताल भेज दिया है। मृतिका रीना देवी संजय प्रजापति की पत्नी है और इनका प्रेम विवाह हुआ था जिस कारण मृतिका के परिवार वाले विवाह के बाद से ही किसी तरह का संपर्क नहीं रखे है। लोगों के अनुसार पति-पत्नी के विवाद में मृत्तिका ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है । इस संबंध में थाना अध्यक्ष ने बताया कि प्रथम दृष्टया मामला आत्महत्या का प्रतीत हो रहा है परंतु सच्चाई पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही पता चलेगी। मृत्तिका को एक पुत्र और एक पुत्री है । घटना के बाद मायके वालों को खबर देने के बाद भी वह लोग नहीं पहुंचे हैं और चूँकि ससुराल वाले घर छोड़कर फरार हैं इसलिए वस्तुस्थिति का सही पता नहीं चल पा रहा है। घटना की सूचना गांव वालों ने पुलिस को दी जिसके बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लिया और अनुमंडलीय अस्पताल पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।