आगामी 5 अप्रैल को दिल्ली में होने वाले मजदूर किसान संघर्ष रैली दिल्ली में भाग लेने के लिए पश्चिम चम्पारण और पूर्वी चंपारण से सत्याग्रह एक्सप्रेस से सैकड़ों की संख्या मे किसान प्रभुराज नारायण राव और राजमंगल प्रसाद के नेतृत्व में क्रमशः बेतिया और मोतिहारी रेल्वे स्टेशन से रवाना हुए।
बिहार राज्य किसान सभा के उपाध्यक्ष प्रभुराज नारायण राव के साथ पश्चिम चम्पारण तथा राजमंगल प्रसाद के साथ पूर्वी चम्पारण का जत्था रवाना हो गया । दोनों जत्था सत्याग्रह एक्सप्रेस से जा रहा है । उन्होंने ने बताया कि इस इस मजदूर किसान संघर्ष रैली 5 अप्रैल दिल्ली में भाग लेने के लिए पश्चिम चम्पारण के मझौलिया , नौतन , बैरिया , चनपटिया, योगापट्टी, मैनाटांड प्रखण्ड के प्रदर्शनकारी जा रहे हैं । जो चांदसी प्रसाद यादव, शंकर कुमार राव , म. हनीफ , रामा यादव , जगरनाथ यादव , राजू बैठा , सदरे आलम , मनोज कुशवाहा , काशी साह के नेतृत्व में चल रहे हैं ।