चम्पारण नीति के लिए के मनीष कुमार की रिपोर्ट
जैसा कि विदित है कि लोक जनशक्ति पार्टी के संस्थापक व केंद्रीय मंत्री राम विलास पासवान की तबीयत अधिक बिगड़ गई है। इन दिनों वे दिल्ली में अस्पताल के आइसीयू में भर्ती हैं। उन्हें छोड़ कर आना चिराग पासवान के लिए अभी संभव नहीं दिख रहा है।उन्होने अपनी मजबूरी बयां करते हुये कार्यकर्ताओं व नेताओं को मार्मिक चिट्ठी लिखी है। चिराग ने अपनी पार्टी के नेताओं व कार्यकर्ताओं के नाम पत्र में पिता पासवान की अस्वस्थता की चर्चा की है, जो तीन सप्ताह से दिल्ली के एक अस्पताल की आइसीयू में भर्ती हैं। इसी वजह से चिराग ने बिहार नहीं आ पाने की अपनी मजबूरी बतायी है। चिराग ने पत्र में यह भी बताया है कि सीट बंटवारे पर अभी तक उनकी किसी से कोई बात नहीं हुई है।