सोमवार की रात्रि सोवा बाबू चौक पर पुलिस पिकेट से महज कुछ दूरी पर अपराधियों ने चाकू मारकर एक व्यक्ति को बुरी तरह घायल कर दिया था। घायल व्यक्ति पेशे से अकाउंटेंट का काम करते हैं और इनकी पहचान श्याम किशोर गुप्ता के रूप में हुई है। घायल व्यक्ती ने इस हमले का जिम्मेदार बेतिया में पदस्थापित लेबर इंस्पेक्टर हैदर अली को बताया है। आपको बता दें कि सोमवार की संध्या 7:30 बजे के आसपास बेतिया के सबसे व्यस्ततम चौराहे सोवा बाबू चौक के नजदीक बाइक सवार तीन अपराधियों ने अकाउंटेंट श्याम किशोर गुप्ता को चाकू मारकर बुरी तरह जख्मी कर दिया। जिसके बाद लोगों के सहयोग से उन्हें बेतिया के मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया परंतु घायल की स्थिति नाजुक देख डॉक्टरों ने इनको पटना रेफर कर दिया था। जिसके बाद उनके परिजन ने उन्हें मोतिहारी के एक निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया जहां पर इनका सफल इलाज हुआ। अब वह खतरे से बाहर है घायल ने पुलिस को दिए अपने बयान में बेतिया नगर में पदस्थापित लेबर इंस्पेक्टर हैदर अली को इस घटना के लिए जिम्मेदार बताया है। पुलिस ने घायल का बयान दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है।आखिर वो कौन सी वजह थी जिस वजह से लेबर इंस्पेक्टर को ऐसी घटना को अंजाम देना प़डा यह तो घायल के पूर्ण स्वस्थ होने के बाद ही पता चलेगा।
इस सम्बंध में हैदर अली का पक्ष जानने के लिये उनसे सम्पर्क करने की कोशिश की गई तो उनका मोबाइल बंद आने की वजह से उनसे सम्पर्क नहीं हो पाया।