आज दिनांक 21 अप्रैल को स्थानीय जोड़ा शिवाला मंदिर प्रांगण से संध्या 4:00 बजे बाबा श्याम की निशान यात्रा बड़े धूमधाम से निकाली गई । इस निशान यात्रा में बाबा के हजारों भक्तों ने भाग लिया। निशान यात्रा जोड़ा शिवाला मंदिर से निकलता लाल बाजार तीन लालटेन जनता सिनेमा लाल बाजार होते हुये बाबा श्याम के मंदिर पर समाप्त हुई। इस यात्रा के पूरे रास्ते बाबा के भक्तों ने बाबा श्याम बाबा के भजनों का आनंद उठाया।
कल दिनांक 22 अप्रैल को श्याम बाबा मंदिर से 19 में वार्षिकोत्सव के अवसर पर संध्या 5:00 बजे से उत्तर प्रदेश से आए कलाकारों द्वारा भजन संध्या का आयोजन किया गया है। इसके साथ ही संध्या 7:00 बजे से मंदिर परिसर में बाबा के भक्तों के लिए महा प्रसाद की व्यवस्था की गई है।