महिला अपराध पर नियंत्रण करने के हेतु 24 अप्रैल को एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन,महिला हेल्प डेस्क में प्रतिनियुक्त पुलिसकर्मियों को दी जाएगी। इस कार्यक्रम के आयोजन में पुलिसअधीक्षक एवं न्यायालय के वरिष्ठअधिवक्ता, विशेष लोक अभियोजक की उपस्थिति में प्रशिक्षण देने का कार्यक्रम किया जाएगा। इस कार्यक्रम का आयोजन, पुलिस लाइन के इंडो स्टेडियम में, जिला के बीस थानों में कार्यरत महिला हेल्प डेस्क में कार्यरत महिला एवं पुलिस पदाधिकारियों को दी जाएगी। पुलिसअधीक्षक,डी अमरकेश ने जनकारी देते हुये बताया कि यह कार्यक्रम, पुलिस मुख्यालय अपराध अनुसंधान विभाग एवं कमजोर वर्ग के निर्देश पर स्थापित महिला हेल्प डेस्क सुचारू रूप से कार्यरत हो, इसके लिए पदस्थापित पुलिस पदाधिकारियों को प्रशिक्षण देने का कार्यक्रम किया जाएगा।
इस कार्यक्रम में सभी वरीय पुलिस पदाधिकारी एवं न्यायालय के विशेष लोक अभियोजक,वरीय अधिवक्ता कानून की जानकारी देंगे। या प्रशिक्षण सुबह 9:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक चलेगा।