मंगलवार सुबह उर्दू आमना हाई स्कूल के पास अहले सुबह बुलबुल हत्याकांड जैसी घटना दोहराने की कोशिश की गई है हालाँकि बंदूक के धोखा देने की वजह से अपराधी को भागना प़डा और एक बड़ी अनहोनी होने से बच गई। परंतु एक ब़ड़ा सवाल क्या अपराधियों के हौसले बुलंद क्यूँ है???
काली बाग ओ पी प्रभारी के अनुसार इस संबंध में किसी प्रकार की लिखित शिकायत अभी तक नहीं दर्ज कराई है।लिखित शिकायत मिलने पर मामले में प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जाएगी