पटना में अपराधियों ने अपने बुलंद हौसले का परिचय देते हुये दिन दहाडे दो लाख रुपये लूट लिये यह घटना थाने से महज चंद कदम की दुरी पर हुई जहाँ बाइक सवार अपराधियों ने पुलिस को खुली चुनौती देते हुए रिटायर्ड शिक्षक अनिरुद्ध सिंह से दो लाख की छिनतई की घटना को अंजाम देकर फरार हो गए है। यह घटना जक्कनपुर थाना क्षेत्र चंद कदम की दुरी पर पुरानी बस स्टैंड स्थित चाणकय लॉ कॉलेज के पास की है। जहाँ मीठापुर एसबीआई बैंक शाखा से दो लाख रूपये निकाल रिटायर्ड शिक्षक अनिरुद्ध सिंह अपने निजी काम के लिए निकालकर अपने घर मीठापुर बंगाली टोला जा रहे थे। इसी दौरान एक बाइक पर सवार दो अपराधियों ने जबरन रिटायर्ड शिक्षक के हाथ से लगभग दोपहर दो बजे दिनदहाड़े बैग छीन लिया ओर मौके से फरार हो गए है। घटना के बाद पीड़ित रिटायर्ड शिक्षक अनिरुद्ध सिंह ने जक्कनपुर थाना पहुँच मामले की लिखित शिकायत दर्ज करवाया है। वही इस घटना से लोगों में दहशत का माहौल है । फिलहाल पुलिस घटनास्थल पर लगे कैमरों की जाँच कर अपराधियों की पहचान में जुट गई है। इस घटना में शोचनीय बात यह है कि आखिर अपराधियों को कैसे पता लगा कि शिक्षक ने बैंक से इतने पैसे निकाले है।