भारतीय कुश्ती संघ के अध्यक्ष सह उत्तर प्रदेश गोंडा के सांसद बृजभूषण शरण सिंह पर एक नाबालिग महिला पहलवान सहित सात रेसलर द्वारा शिकायत के बाबजूद मामला दर्ज ना करना बेटियों के साथ नाइंसाफी है।
“बेटी बचाओ,पहलवान-रेसलर बचाओ, देश बचाओ”
देश बचाओ अभियान के संस्थापक अध्यक्ष सह भाकपा माले के जिला संयोजक किरण देव यादव ने दिल्ली के जंतर मंतर पर पीड़ित महिला पहलवानों द्वारा अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन का पुरजोर समर्थन किया है तथा श्री यादव ने दोषी पर एफ आई आर दर्ज नहीं करने, गिरफ्तारी नहीं करने, एवं यौन शोषण की घटना की घोर निंदा किया है। साथ ही उन्होंने कहा कि जल्द ही दोषियों पर प्राथमिकी दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार किया जाय। श्री यादव ने कहा कि भारतीय कुश्ती संघ के अध्यक्ष सह उत्तर प्रदेश गोंडा के सांसद बृजभूषण शरण सिंह पर एक नाबालिग महिला पहलवान सहित सात रेसलर द्वारा शिकायत यौन शोषण का आरोप के मद्देनजर विगत 23 अप्रैल से ही धरना प्रदर्शन का छठा दिन गुजर गया, बावजूद उक्त बेहद गंभीर आरोप के मद्देनजर एफ आई आर दर्ज नहीं करना, गिरफ्तारी नहीं करना दुर्भाग्यपूर्ण है। पीडिता पहलवान गोल्ड मेडल जीतकर देश का नाम रोशन की है। आज हर क्षेत्र में बैठी असुरक्षित महसूस कर रही है। क्या देश सुरक्षित हाथों में है ? श्री यादव ने कहा कि उक्त घटना के विरुद्ध एवं पहलवान के समर्थन में 1 मई को दोषी का पुतला दहन, प्रतिवाद मार्च निकालकर प्रदर्शन किया जाएगा। उन्होंने जिले के महिला पहलवान, एथलीट, रेसलर, खिलाड़ी आदि से बेटी बचाओ देश बचाओ के नारों को बुलंद करने हेतु आंदोलन में भाग लेने का अपील किया।