राज -ड्योढी व राज कचहरी परिसर की सड़कों का शीघ्र होगा जीर्णोद्धार-राजस्व पर्षद ने दी अनुमती

गरिमा देवी सिकरिया ने कहा कि सड़कों का चौतरफा जीर्णोद्धार होने से मेडिकल कॉलेज और जिला मुख्यालय के बाजार में चौतरफा आवागमन की सड़कों के निर्माण से बढ़ेगी सुविधा

 नगर निगम की महापौर गरिमा देवी सिकरिया ने कहा कि शहर की हृदय स्थली में स्थित राज -ड्योढी व राज कचहरी परिसर की सड़कों का चौतरफा जीर्णोद्धार का कार्य शीघ्र होगा। जिससे गवर्मेंट मेडिकल कॉलेज में मरीजों को पहुंचना के साथ जिला मुख्यालय के मुख्य बाजार क्षेत्र में आवागमन सुविधाजनक हो जायेगा। क्योंकि वहां पहुंचने में राज-ड्योढी व राज कचहरी परिसर की सड़कों का उपयोग अपरिहार्य है। इनका चौतरफा जीर्णोद्धार कराने की स्वीकृति बेतिया राज प्रबंधक की अनुशंसा के बाद अब बिहार राजस्व पर्षद ने भी दे दी है। इस परिसर की सड़कों के नव निर्माण से पूरे शहर में आवागमन की सुविधा बढ़ेगी। मौके पर मौजूद रहे नगर आयुक्त शंभू कुमार ने बताया कि हमारी महीनों की कवायद के बाद बिहार बोर्ड ऑफ रिविनियु के स्तर से एनओसी जारी हो गई है। हमारे नगर निगम प्रशासन के लिए जारी किये गए अनापत्ति प्रमाण पत्र में राजस्व परिषद की शर्त है कि जीर्णोद्धार या सड़कों के नव निर्माण के बाद भी इससे संबंधित जमीन का मालिकाना अधिकार बेतिया राज प्रबंधन और बिहार राजस्व परिषद का पूर्ववत बना रहेगा। इस मौके पर प्रमोद व्यास, कनीय अभियंता सुजय सुमन, कनीय अभियंता मनीष कुमार आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *