लगभग 30 निगम पार्षदो द्वारा नगर आयुक्त के खिलाफ़ भ्रस्टाचार का आरोप लगाते हुये जांच कराने हेतु आवेदन सौंपा गया।
उन्होंने माँग की है की उनके कार्यकाल से लेकर अबतक जितनी खरीदारी हुई है आख़िर वो इसका ब्योरा क्यों नहीं दे रहे हैं
पार्षदों ने ये भी पूछा की अगर खरीदारी या अन्य व्यय नियमसंगत तथा पारदर्शिता के साथ हुई है तो उसे सार्वजनिक करने में क्या दिक्कत है ।
पिछले महीने ही उपमहापौर ने नगर आयुक्त को पत्र लिखकर आय व्यय और खरीदारी की जानकारी मांगी थी तो उन्होंने साफ़ तौर पर मना कर दिया था और बताया की अगर आपको कोई जानकारी लेनी है तो महापौर से मांगे हम उनके आदेश से कोई जानकारी देंगे । इससे ऐसा प्रतीत होता है की कि वो आपकी जानकारी में जानकारी छुपाना चाहते है। फिर उपमहापौर द्वारा महापौर से भी जानकारी मांगी लेकिन फिर भी अभी तक कोई जानकारी उपलब्ध नहीं कराई गई । जिससे यह प्रतीत होता है की कहीं ना कहीं कुछ गडबड़ी है।
अंततः आज लगभग 29 निगम पार्षदो ने पत्र लिखकर जानकारी ही नहीं जांच करवाने की मांग कर दी।
महापौर द्वारा पाथ्या कम्पनी को जवाब देने के लिये दिए गए 48 घंटे का दिया हुआ समय खत्म होने के बाद भी कोई जानकारी उपलब्ध प्रतीत नहीं होती जो कई गंभीर सवाल खड़ा करता है ।