भारतीय कुश्ती महासंघ के पूर्व अध्यक्ष बृजभूषण सिंह की गिरफ्तारी के लिए प्रदर्शन कर रहे पहलवानों को न्याय मिलने की उम्मीद जगी है । खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने बताया कि सरकार पहलवानों के साथ उनके मुद्दों पर चर्चा करने के लिये तैयार है। इसलिए मैंने पहलवानों को एक बार पुनः बातचीत के लिए आमंत्रित किया है।
खेल मंत्री अनुराग ठाकुर के ट्वीट के बाद बुधवार दोपहर बजरंग पुनिया और साक्षी मलिक अनुराग ठाकुर से मिलने मिलने पहुंचे हैं और उम्मीद है कि इस मुलाकात का कोई सार्थक नतीजा निकलेगा। आपको बता दें कि 18 जनवरी से ही बृजभूषण सिंह पर महिलाओं के यौन शोषण के विरुद्ध में जंतर मंतर पर धरना प्रदर्शन का कार्यक्रम चल रहा है हालांकि अनुराग ठाकुर ने पहलवानों के मुद्दों पर पहले भी कमेटी बताई बनाई थी परंतु उस कमेटी की रिपोर्ट अभी तक सार्वजनिक नहीं हुई है यहां तक कि खेल मंत्री ने मामले में एफ आई आर तक दर्ज करवाने की पहल नहीं की थी । सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद बृजभूषण सिंह के खिलाफ एफ आई आर दर्ज की गई थी।