बेतिया के सांसद संजय जायसवाल को लोकसभा के बजट समिति का अध्यक्ष बनाया गया है। उपर्युक्त जानकारी सांसद संजय जायसवाल ने अपने निवास पर एक सम्वाददाता सम्मेलन के माध्यम से दी।
साथ ही उन्होंने बताया कि भारत सरकार के जहाज रानी मंत्री शांतनु ठाकुर का कल जिले मे रहेंगे और प्रधानमंत्री जी की 9 वर्ष के कार्यकाल पर जिले मे विभिन्न जगहों जैसे कठैया, चनपटीया,बेतिया इत्यादी जगहों पर जनसंपर्क करेंगे।