चम्पारण नीति बेतिया 23 सितम्बर
आज दिनांक 23 सितम्बर को विश्व हिन्दू परिषद् के चंपारण विभाग की बैठक आज राजदेवडी के सरस्वती बालिका विद्यालय में सम्पन्न हुई। कार्यक्रम की शुरुआत के पूर्व कार्यकर्ताओ द्वारा हरिबाटिका चौक से सुबह 9 बजे शोभा यात्रा निकालकर जोश के साथ नगर भ्रमण करते हुये अधिकारियो को कार्यक्रम स्थल तक ले जाया गया। इस दौरान कार्यकर्ता ने जय श्रीराम के नारे से पूरे रास्ते को गुंजायमान किये रखा ।
इस कार्यक्रम का संचालन विहिप के जिला अध्यक्ष नीरज सोनी ने किया, बैठक मे दोनो चंपारण के सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित थे । मौके पर संगठनात्मक चर्चा के साथ साथ हिन्दू सुरक्षा,आत्म निर्भर भारत , हलाला व्यवसाय, सत्संग बैठक सहित अनेक विषयो पर चर्चा की गई।
बैठक को बिहार झारखंड के संग़ठन मंत्री केशव राजू और क्षेत्र संपर्क प्रमुख अशोक श्रीवास्तव ने संयुक्त रूप से संबोधित किया उन्होंने कहा कि विहिप राम मंदिर निर्माण हेतू 11करोड़ परिवार से जाकर 10-10 रूपया लेकर मंदिर निर्माण मे सहयोग करे ताकि पुरे भारत के हिन्दूओ को लगे कि हमारा सहयोग मंदिर निर्माण मे हुआ शीला पूजन के समय जिन लोगों का सहयोग हुआ वैसे लोगो को भी लगे कि मंदिर निर्माण मे मेरा सहयोग है। साथ ही बैठक में हिन्दू सुरक्षा और घूसपैठ पर चर्चा करते हुए बताया कि पाकिस्तान मे शिया सुन्नी मे दंगा हुआ शिया मुसलमान पाक छोड़कर तीन लाख की संख्या मे नेपाल मे प्रवेश किया है। जो भारत मे घूसपैठ करेगा बिहार के प्रशासन और लोग सतर्क रहे । इनलोगो ने गांव गांव मे हिन्दू सुरक्षा समिति खड़ा करनें का आहवान किया,प्रांत मंत्री राजकिशोर सिंह ने आगामी कार्यक्रम पर प्रकाश डालते हुए संग़ठन विस्तार पर बल देने की बाते कही ।
धन्यबाद ज्ञापन जिला मंत्री रमण गुप्ता ने किया वंही आए हुए प्रतिनिधियों का स्वागत दीपक वर्मा ने किया।
बजरंगदल जिला संयोजक सोनू कुमार,सुजीत सोनी, जितेन्द्र श्रीवास्तव ने किया शोभा यात्रा का नेतृतव अनिषेक गुप्ता ने किया।