दिल्ली में आज भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे पी नड्डा की अध्यक्षता में बिहार भाजपा कोर ग्रुप की आज होने वाली बैठक को अहम माना जा रहा है। 2024 लोकसभा चुनाव के पहले जहां नीतीश कुमार सभी विपक्षी दलों को एक करने के लिये आगामी 23 जून को पटना में होने वाली महाबैठक के लिये तैयारी कर रहे है वही मंगलवार को पूर्व सीएम जीतन राम मांझी के बेटे डॉ संतोष कुमार सुमन मांझी ने नीतीश कैबिनेट से इस्तीफा देकर बिहार की राजनीति में नयी हलचल पैदा कर दी है।
आज होने वाली इस बैठक को विपक्षी दलों की 23 जून को पटना में होने वाली महाबैठक के खिलाफ रणनीति का हिस्सा माना जा रहा है परन्तु संतोष कुमार सुमन मांझी द्वारा नीतीश कैबिनेट से इस्तीफा देने के बाद उपजे नये सियासी समीकरण पर भी इस बैठक मे विचार किये जाने की संभावना है।