शिक्षक अधिकार रथ शिक्षा मंत्री के गृह जिला मधेपुरा से चलकर विभिन्न दो से होते हुए मोतिहारी पहुंचा। जहां पर शिक्षकों द्वारा इस रथ का जोरदार स्वागत हुआ इसके साथ ही राज्य भर से आये नेताओ ने स्मृति स्तंभ पर माल्यार्पण कर बापू को याद किया ।
इसके बाद प्रदेश अध्यक्ष प्रदीप कुमार पप्पू ने अपने साथियों को संबोधित करते हुए कहा कि जब शिक्षक अपने हक की बात करते हैं तो सरकार हमारे खिलाफ दमनात्मक नीति अपनाती है। इस रथयात्रा के माध्यम से अपने शिक्षकों को गोलबंद करने का प्रयास कर रहे हैं और साथियों को सरकार की गलत नीति के बारे में जानकारी प्रदान कर रहे है।उन्होंने कहा कि विधानमंडल के मानसून सत्र में सभी शिक्षक पटना पहुंचेंगे और विधानमंडल के समक्ष आंदोलन करेंगे ।